बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से विभिन्न कार्यों की अभिशंषा की है।
विधायक व्यास ने बताया कि महानंद जी की तलाई में सार्वजनिक भ्रमण पथ के चारों ओर लगभग 160 मीटर चारदीवारी एवं छपरा निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड 19 में पूगल रोड पर बालेश्वर बालिका स्कूल के पास हैरिटेज द्वार निर्माण, वार्ड 1 बंगलानगर में जालूजी की बाड़ी के पास सार्वजनिक श्मशान भूमि की चार दीवारी, बड़ा बरामदा और कमरा निर्माण कार्य, वार्ड 57 में हेरिटेज बृजु भा द्वार निर्माण कार्य, वार्ड 24 में सुथारों की तलाई स्थित सार्वजनिक श्मशान भूमि में हाॅल, टीन शेड और चार दिवारी निर्माण के लिए पंद्रह-पंद्रह लाख रुपए की अभिशंसा की है। उन्होंने बताया कि वार्ड 45 में रबड़ फैक्ट्री के पीछे स्थित सार्वजनिक श्मशान में टीन शेड, चार दिवारी और बैठने की चौकी के लिए 10 लाख, वार्ड 4 स्थित वाल्मीकि बस्ती के सार्वजनिक मुक्तिधाम में ब्लॉक फुटपाथ, छपराबंदी और चार दिवारी के ऊपर फेंसिंग कार्य के लिए 10 लाख, वार्ड 62 में ऋग्वेदीय ब्राह्मण गायत्री मंदिर के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड 45 में शाकद्वीपीय ब्राह्मण षोडश गोत्रीय सूर्य मंदिर के पास सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 15 लाख, वार्ड 44 में नया शहर थाने के पास हेरिटेज नवलेश्वर मठ प्रवेश द्वार निर्माण कार्य के लिए 15 लाख, वार्ड 59 में बेनीसर बारी के अंदर सार्वजनिक सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा निर्माण के लिए 5 लाख, वार्ड 17 में मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर 8 में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 8 लाख, श्री जैन पब्लिक स्कूल में सार्वजनिक खेल मैदान भ्रमण पथ तथा फुटपाथ ब्लॉक निर्माण के लिए 15 लाख और वार्ड 42 में आभा पैलेस के पास हेरिटेज महाराणा प्रताप द्वार निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की अभिशंसा की गई है।