Wednesday, February 12, 2025
Hometrendingमूंगफली की सरकारी खरीद में अवैध वसूली की शिकायत पर मौके पर...

मूंगफली की सरकारी खरीद में अवैध वसूली की शिकायत पर मौके पर पहुंचे विधायक व्यास

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में मूंगफली की सरकारी खरीद में किसानों द्वारा लगातार अवैध वसूली का आरोप लगाया जा रहा है। इसकी शिकायत पर विधायक जेठानंद व्यास मंगलवार को पूगल रोड स्थित सरकारी मूंगफली खरीद केंद्र पहुंचे। जहां मौके पर कर्मचारी अधिकारी नादरद मिले जिस पर विधायक ने नाराज की जताई इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि यहां ठेकेदार द्वारा कंपनी के साथ मिली भगत कर किसानों की मूंगफली खरीद के दौरान 200 से ₹500 प्रति क्विंटल अवैध वसूली की जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि वसूली नहीं देने वाले किसानों को परेशान किया जा रहा है और उनकी मूंगफली की खरीद हो रही है। इस पर विधायक ने फोन पर अधिकारियों से बातचीत की और किसानों को राहत देने की बात कही। विधायक ने कहा कि वह इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे और दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्‍वासन दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular