








Bikaner. Abhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र के साधेरा, धिरेरा, दुलमेरा, हँसेरा, दुलमेरा स्टेशन, जाखड़वाला, उद्देशिया, ऊँचाईडा, लालेरा, खिलेरिया, खियेरा, भादवा में जनसमपर्क कर ग्रामीणों को संबोधित किया। जनसेवक विकास यात्रा के दौरान 12 गांवों में विधायक निधि से हुए 73.37 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।
लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने बताया कि जनसेवक विकास यात्रा के दौरान आज 12 गांवों में विधायक निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें विधायक निधि से साधेरा गांव में विद्यालय की चारदीवारी मरम्मत का निर्माण कार्य 4.95 लाख, धीरेरा गांव में रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान का निर्माण कार्य 4.95 लाख, दुलमेरा गांव के रा. प्रा. विधालय में कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य 4.95 लाख, हँसेरा गांव में रा.उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शेड का निर्माण 4.95 लाख व सांसी समाज मे सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 4.95 लाख, दुलमेरा स्टेशन गांव में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी का निर्माण कार्य 4.95 लाख व एससी समाज में सामुदायिक भवन की चारदिवारी का निर्माण कार्य 5 लाख, जाखडवाला गांव में सर्व समाज के शमशान भूमि की चारदीवारी का निर्माण कार्य 3 लाख, उदेशिया गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षा का निर्माण कार्य 4.95 लाख, ऊंचाईडा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्षा का निर्माण कार्य 4.95 लाख, लालेरा गांव में समुदायिक भवन का निर्माण कार्य 4.95 लाख, खिलेरिया गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 10 लाख, खियेरा गांव में विश्राम ग्रह की चार दिवारी का निर्माण कार्य 7 लाख, भादवा गांव SH -6A भादवा फांटा पर बस स्टेण्ड का निर्माण कार्य 3.82 लाख, विधायक निधि से 73 लाख ₹ 37 हज़ार के कार्यों का आज लोकार्पण हुआ।
विधायक सुमित गोदारा ने धिरेरा गांव में 25 लाख की लागत से बन रही ई लाइब्रेरी का शिलान्यास भी किया। विधायक गोदारा ने कहा कि इससे गांव व आसपास के युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं उनको लाभ मिलेगा।
विधायक गोदारा ने गांवों में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में विधायक निधि से अनेक कार्य करवाये है तथा विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर के संकल्प के साथ क्षेत्र में विकास कार्य किए गए हैं। विधायक गोदारा ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए उन्होंने विधायक निधि से काम करवाए हैं।
लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक गोदारा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य पंचायत समिति मद से किए गए हैं। विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक विकास यात्रा के दौरान गांव में सभाओं में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। जनसेवक विकास यात्रा में विधायक सुमित गोदारा के साथ भाजपा संगठन से लूणकरणसर विधानसभा प्रभारी अशोक आसेरी, धर्मेंद्र, लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वा, देहात जिला उपाध्याय हनुमान वैद्य, धीरेरा मंडल अध्यक्ष गंगाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, जिला परिषद सदस्य धर्मपाल ज्याणी, खियेरा सरपंच प्रतिनिधि गोरधन भादू, धीरेरा सरपंच प्रतिनिधि ओम गोदारा, पूर्व चैयरमैन जीएसएस महावीर सिंह बीका, मोहन सिंह आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।





