Wednesday, May 15, 2024
HometrendingBikaner News : गौ माता और पौधों के लिए बनवाया पानी का...

Bikaner News : गौ माता और पौधों के लिए बनवाया पानी का टैंक, चूरा ने किया शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर सिटी ने शिव गोरख गौ शाला, शोभासर में सूरत सेवा समिति के सहयोग से गौ माता के लिए 4 लाख लीटर पानी के टैंक का निर्माण करवाया गया है ताकि गौ माता और पौधों के लिए पानी की कमी नहीं आये। इसी पानी के टैंक का आज रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल राजेश चूरा ने उद्घाटन किया।

इसके साथ ही सेवा दल और सूरत सेवा समिति के सहयोग से लगभग 500 पौधे लगाने का पुन्य का कार्य भी राजेश चूरा द्वारा शुरू किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने गौ शाला संचालक सुनील व्यास को बधाई दी तथा 2 टन हरा चारा और 121 किलो गुड़ गौ माता को वितरण किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब सिटी के अध्यक्ष सुरेंद्र चूरा, कोषाध्‍यक्ष कैलाश राठी, अमित व्यास, पुनम जोशी, नितिन चूरा, लक्ष्मी नारायण चूरा, सचिन राठी, विनोद राठी, हरि नारायण चूरा, अभिषेक चूरा, सरजू नारायण पुरोहित, अक्षय कच्‍छावा, हिमांशु सोनी, गोपाल पुरोहित ने गौ माता की सेवा के साथ-साथ पौधा लगा के संकल्प लिया की गौ सेवा और हरित क्रांति मे रोटरी क्लब बीकानेर सिटी हमेसा सहयोग करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular