Monday, January 20, 2025
Hometrendingविधायक गोदारा ने स्कूलों में कक्षा कक्ष व अन्य विकास कार्यों का...

विधायक गोदारा ने स्कूलों में कक्षा कक्ष व अन्य विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जनसेवक आपके द्वार यात्रा के दौरान डेलाणा बड़ा, डेलाणा छोटा, रोझा, सहनीवाला, फुलदेसर, ढाणी लक्ष्मीनारायणसर, काकड़वाला, बडेरन, भीखनेरा, सुलेरा, रेखमेघाना गांवों में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी। विधायक सुमित गोदारा ने स्थानीय विधायक कोष से हुए कार्यो का लोकार्पण भी किया। जिसमें रोझा गांव में 11 लाख की लागत से बने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। सहनीवाला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में विधायक निधि से 4 लाख 95 हज़ार से बने कक्षा कक्ष का भी लोकार्पण किया। साथ ही में पंचायत समिति मद से बने टीन शेड का लोकार्पण किया।

इसी तरह सहनीवाला में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में DMFT मद से बने 8 लाख से बने कक्षा कक्ष का भी लोकार्पण किया। फूलदेसर गांव में महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में 13 लाख से बने जिसमें प्रार्थना स्थल के लिए टीन शेड का निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य, कक्षा कक्षा में फर्नीचर का कार्य का भी लोकार्पण किया। पंचायत समिति मद से महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल फूलदेसर में 7 लाख से बने कक्षा कक्ष का भी लोकार्पण किया। पंचायत समिति मद से चक 2 PLM में 5 लाख से बने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी व मुख्य द्वार का लोकार्पण किया।

विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा में विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा विशेषकर स्कूलों में जो भी कक्षा कक्षों व फर्नीचर की कमी है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा यही हमारा प्रयास है। जिससे ग्रामीण स्कूल के बच्चों को भी सारी मूलभूत सुविधा मिल सके। विधायक गोदारा ने कहा की शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरणसर की धारणा सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के साथ लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आत्माराम कड़वासरा, पंचायत समिति सदस्य भिंयाराम मेघवाल, रामदयाल बिश्‍नोई, रोझा सरपंच प्रतिनिधि राजेश रोझ, रोझा पूर्व सरपंच रिछपाल कड़वासरा, सहनीवाला सरपंच प्रतिनिधि कमला देवी सुभाष कड़वासरा, बड़ेरण सरपंच मुरारी बेनीवाल, भीखनेरा सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र धतरवाल आदि ग्रामीणजन व भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular