







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस एक बार फिर बदमाशों के पीछे पड़ गई। पुलिस टीमों ने अपराधियों पर नकेल कसते हुए रेंज के चार जिलों में एक ही दिन में 2486 स्थानों पर रेड मारी। इस कार्यवाही में बड़ी संख्या में बदमाशों को दबोचा गया है। बीकानेर में ही पांच इनामी बदमाश दबोचे गए हैं। सत्रह वांछित बदमाशों को भी पकड़ा गया हैं। कार्यवाही के लिए रेंज के चारों जिलों की पुलिस की सात सौ टीमें गठित की गई थी।
बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार रेंज के अधीनस्थ चारों जिलों में 3299 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की 806 से अधिक टीमों द्वारा 2468 स्थानों पर दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान रेंज में 1098 वाछित अपराधियों व असामाजिक तत्वों को दबोचा। इनमें 41 स्थाई वारंटी, 116 अनुसंधानाधीन प्रकरणों में वांछित, 31 हार्डकोर ईनामी अपराधी, 553 से अधिक ऐसे अपराधी रहे जिन पर सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग के मामले दर्ज थे। अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व दर्ज 15 प्रकरणों में 16 अपराधियों को गिरफ्तार 10 फायर आर्म्स, 30 कारतूस तथा 2 धारदार हथियार पकड़े। अवैध शराब का धंधा करने वाले 69 दर्ज मामलों में 55 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनसे 3 लीटर अंग्रेजी शराब,345.96 लीटर देशी शराब व 256 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। वहीं, एक लाख एक हजार लीटर लाहण नष्ट करवाई। आईजी ने बताया कि 33 एनडीपीएस एक्ट प्रकरणों में 36 अपराधियों के कब्जे से 139 नशीली टेबलेट, 156.200 किलोग्राम डोडा पोस्त, 50 ग्राम हीरोईन, 183 ग्राम अफीम, 39.7 ग्राम चिट्टा व 3.5 किग्रा गांजा तथा 47180 रुपए नकदी बरामद की। कार्यवाही में कुल 20 वाहन जब्त किये गये हैं।



