Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर : मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भरी हुंकार, रैली निकाल किया प्रदर्शन, देखें...

बीकानेर : मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भरी हुंकार, रैली निकाल किया प्रदर्शन, देखें वीडियो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रट पर हुंकार रैली निकाली।

Preview YouTube video कर्मचारियों ने भरी हुंकार, रैली निकाल किया प्रदर्शन

इसमें प्रदेश के अन्य जिलों से आए संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सागर पांचाल ने कहा कि सरकार कुंभकरणी नींद में सो रही है। इसको जगाने के लिए कार्मिकों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है। कर्मचारी मैदान में सभा के बाद हुंकार रैली निकाली गई, जिसमें सभी कार्मिकों ने कलेक्ट्रेट की परिक्रमा निकाली और प्रदर्शन कर विरोध जताया। इसमें मुख्य मांग ग्रेड पे 3600 करने की उठाई।

यह मांगे उठाई…

संगठन ने मुख्य रूप से कनिष्ठ साहयको को विशेष वर्ग दर्जा देकर ग्रेड पे 3600 करने, वित्त विभाग राजस्थान सरकार के शेड्यूल 5 के तहत हुई वेतन कटौती को निरस्त करने, सातवें वेतनमान का लाभ देने, प्रदेश के मंत्रालय कर्मचारियों के हित में पृथक से निदेशालय का गठन कर प्रदेश के समस्त विभागों में स्टेट के आधार पर मंत्रालयिक के उच्च पदों में सर्जन करने,
सभी विभागों के नवनियुक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों/ कनिष्ठ साहयको की परिवेदना निस्तारण कर, गृह जिलों में पदस्थापित करने,सभी विभागों के राजकीय कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य संवर्ग जैसे शिक्षक, इंजीनियर, कर्मचारियों की प्रति नियुक्तियां निरस्त कर , उन्हें उनके मूल पदस्थापन स्थान पर भजने, शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का पदस्थापन तत्काल प्रभाव से विद्यालय करने, उनके स्थान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों में बढ़ोतरी करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular