Thursday, May 9, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में एक बार फिर शुरू हो रहा मंत्रियों का जनसुनवाई कार्यक्रम,...

राजस्‍थान में एक बार फिर शुरू हो रहा मंत्रियों का जनसुनवाई कार्यक्रम, आज सिंह और मीणा करेंगे…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में सत्‍ता और संगठन में असंतोष दूर करने के साथ ही आमजन की समस्‍याओं का निराकरण के लिए एक बार जनसुनवाई का दौर शुरू होने जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा जनसुनवाई करेंगे।

आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से अगस्त माह के लिए जारी किए गए जनसुनवाई के रोस्टर के अनुसार, इस अगस्त में 13 दिन जनसुनवाई हो सकेगी। इस बार जनसुनवाई में उन मंत्रियों को शामिल किया गया है जिनका नंबर जुलाई माह के रोस्टर में शामिल नहीं किया गया था। इससे पहले जून और जुलाई माह में ईडी के विरोध में धरने प्रदर्शन, मंत्रियों का दिल्ली कूच और राज्यसभा चुनाव के चलते भी जनसुनवाई कार्यक्रम प्रभावित हुए थे और जनसुनवाई रद्द कर दी गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular