Thursday, May 9, 2024
Hometrendingनकबजन गैंग के चार सदस्‍य गिरफ्तार, एक वारदात का खुला राज...

नकबजन गैंग के चार सदस्‍य गिरफ्तार, एक वारदात का खुला राज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने नकबजन गैंग के चार सदस्‍यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र के अलावा कोलायत, बाप, फलौदी, औसिया, लोहावट थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें करना कबूल किया है। ये आरोपी पहले से जोधपुर में गिरफ्तार थे, जहां से प्रॉडक्शन वारंट पर इनको बीकानेर के बज्जू थाने लाया गया है।

आपको बता दें कि बज्जू के गौडू गांव के चक 14 जीएमआर में रहने वाले हंसराज बिश्नोई ने रिपोर्ट दी थी कि उसके घर में चोरी हो गई है। चक में रखे दो सूटकेस, जिनमें करीब 20 भरी सोना व 25 भरी भरी चांदी एवं 40 हजार रुपए नगदी चोरी हो गए। मामले की जांच के दौरान पता चला कि चोरी करने वाले जोधपुर क्षेत्र के हैं और जोधपुर पुलिस की हिरासत में है। बाद में पुलिस ने जालाराम भील निवासी जेठाणीया तहसील लोहावट पुलिस थाना देचू जिला जोधपुर, दुर्गाराम उर्फ दुर्गेश मेघवाल निवासी डेडासरा पुलिस थाना फलौदी जिला जोधपुर ग्रामीण, प्रेम उर्फ पेमाराम मेघवाल निवासी मलार रोड चौराहा फलौदी पुलिस थाना फलौदी जोधपुर और टीकमचन्द मेघवाल निवासी जाटा बास लोहावट पुलिस थाना लोहावट जिला जोधपुर को प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। इससे पहले बज्जू के पुलिस निरीक्षक भूपसिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीमें गठित कर छानबीन की गई। इस दौरान अज्ञात युवकों के आने व आने के रूट चिन्हित करने के लिए भारतामाला हाईवे पर लगने वाले टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular