







जोधपुर Abhayindia.com भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर का ऐलान हो चुका है लेकिन अब भी सजग रहने की दरकार है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर प्रवास के दौरान अटल सेवा केंद्र में चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में मिलिट्री हॉस्पिटल, एम्स, एसएन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है, हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है अपनी सारी तैयारी को युद्ध की स्थिति में जिस तरीके से होनी चाहिए उसके अनुरूप चौकस रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इसी क्रम में लगातार बैठकें की जा रही हैं। जोधपुर में फलौदी, जैसलमेर और बाड़मेर में बैठक कर जिला प्रशासन और अन्य संस्थाओं के साथ बातचीत की गई है। सीमा जनकल्याण समिति के समूह सेवकों के साथ भी बैठक की है।
शेखावत ने बताया कि कल जोधपुर जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह विषय सामने आया कि आपातकालीन स्थिति में हमारे पास मौजूद विभिन्न अस्पताल जैसे एसएन मेडिकल कॉलेज, एम्स, रेलवे अस्पताल और मिलिट्री अस्पताल किस तरह से एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। इसी विषय पर आज बैठक बुलाई गई। बैठक में यह तय किया गया कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में चारों अस्पतालों के प्रमुखों के साथ एक एसओपी तैयार किया जाएगा, जिसमें यह निर्धारित किया जाएगा कि आपातकालीन स्थिति में किस अस्पताल में किस प्रकार के मरीज भेजे जाएंगे।



