Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingमंत्री सुमित गोदारा ने जनसेवक धन्‍यवाद यात्रा में किया ग्रामीणों से संवाद

मंत्री सुमित गोदारा ने जनसेवक धन्‍यवाद यात्रा में किया ग्रामीणों से संवाद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को लूणकरणसर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसेवक धन्यवाद यात्रा निकाली तथा जन संवाद किया। मंत्री गोदारा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मौलानिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में शिरकत की। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे तथा आम जन लाभान्वित हो।

गोदारा ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को सक्रिय व सजगता के साथ आमजन से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान करने की बात कही। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलें इसके लिए इसके लिए किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें। इस दौरान उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प में भागीदारी की शपथ दिलाई तथा अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। मंत्री गोदारा ने विकसित भारत निर्माण तथा अंत्योदय के प्रधानमंत्री के सपने का पुरा करने की बात कही।शिविर में कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा सहित प्रभारी सचिव आलोक, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, सीईओ सोहनलाल सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

इसके अलावा मंत्री गोदारा ने क्षेत्र के सोढ़वाली, डूडीवाली, भादवा, खिंयेरा, खिलेरिया, अलौदा, शुभलाई, अजीतमाना, लखावर, करनाली, मुशलकी, बिंझरवाली, मकड़ासर गांवों में जनसेवक धन्यवाद यात्रा निकाली। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उपप्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, जिला परिषद सदस्य धर्मपाल ज्याणी, देहात उपाध्यक्ष हनुमान बैद, धीरेरा मंडल अध्यक्ष गंगाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, हीराराम गोदारा, राकेश नायक, डूडीवाली सरपंच प्रतिनिधि, सोढवाली सरपंच जेठमाल सिंह बीका, मदन बीका, खियेरा सरपंच प्रतिनिधि गोरधन भादू, पूर्व सरपंच भंवर कुलड़िया, हेतराम कुलड़िया, अजीतमाना सरपंच पतराम मान, बड़ेरण सरपंच मुरारी बेनीवाल, जामसर सरपंच इमरान शाह मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular