Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingमंत्री गोविंदराम ने मंत्री अर्जुनराम पर छोड़े सियासी बाण, चुनाव में जवाब...

मंत्री गोविंदराम ने मंत्री अर्जुनराम पर छोड़े सियासी बाण, चुनाव में जवाब देने का किया ऐलान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने आज केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि यदि वे (अर्जुनराम) खाजूवाला से चुनाव लड़ते है तो उन्‍हें प्रजातांत्रिक तरीके से जवाब दिया जाएगा। मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लेकर कहा कि वे

संस्कृति महोत्सव में गीत गाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्‍हें लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस इस बार माकूल जवाब देगी। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट के हारने पर उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में हमारे कुछ नेता चुप होकर बैठ गए थे, इसलिए उन्‍हें (अर्जुनराम मेघवाल) को लाभ मिल गया। इस बार ऐसा नहीं होने देंगे। हालांकि, मेघवाल ने यह नहीं बताया कि पिछले चुनाव के वक्‍त कौनसे नेता चुप हो गए थे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश को 19 हजार करोड रुपए से अधिक राशि का महंगाई राहत पैकेज दिया है, जिससे आमजन को राहत मिलेगी। एक करोड़ परिवारों को निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट देने, 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने योजनाओं से गरीब को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमित परिवारों के बीमा का दायरा बढ़ाकर 10 से 25 लाख करना तथा दुर्घटना बीमा की राशि 5 से बढ़ाकर 10 लाख करना, सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष राजकीय कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी, जिसका पूरे देश में स्वागत हुआ था। अब तक 600 से अधिक सेवानिवृत्त कार्मिकों और उनके परिवार को ओपीएस का लाभ दिया भी जा चुका है।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular