बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। भारतीय वायु सेना का एक मिग -21 ‘बाइसन‘ लड़ाकू विमान शुक्रवार को बीकानेर जिले के शोभासर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जबकि पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया। विमान ने एनएएल एयरबेस से रूटीन ट्रेनिंग सॉर्ट पर उड़ान भरी थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह यहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक आवासीय कॉलोनी के करीब खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बीछवाल पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी मनोज शर्मा ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान के पायलट ने इजेक्ट कर लिया था।
लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की पहली सूची में सोनिया-राहुल सहित 15 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान