







बीकानेर abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह ऑनलाइन माध्यम से 26 दिसंबर को होगा। दोपहर साढ़े 12 बजे होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे।
कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में परीक्षा वर्ष 2018 के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण 97806 अभ्यर्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 स्वर्ण पदक एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 स्वर्ण पदक एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति पदक प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा स्नातक वाणिज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को आईसीएसआई अवार्ड प्रदान किया जाएगा। साथ ही 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक की अवधि में शोध कार्य कर चुके 72 अभ्यर्थियों के विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की जाएगी। जिसके तहत कला संकाय में 16, सामाजिक विज्ञान संकाय में 13, विज्ञान संकाय में 25, वाणिज्य संकाय में 7, विधि संकाय में ६ एवं शिक्षा संकाय में 5 उपाधि प्रदान की जाएगी।
कुलसचिव ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के अधीन 430 से अधिक सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों में करीब 4.50 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जा रही है।
इनकी रहेगी भागीदारी..
कार्यक्रम में उद्बोधन के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे। विशिष्ट अथिति के रूप में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी मौजूद रहेंगे। प्रगति प्रतिवेदन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनोद कुमार ङ्क्षसह प्रस्तुत करेंगे।



