Monday, November 25, 2024
Hometrendingएमजीएस विश्वविद्यालय को शोध में मिलेगा यूरोप के संस्थानों का सहयोग

एमजीएस विश्वविद्यालय को शोध में मिलेगा यूरोप के संस्थानों का सहयोग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (MGS University) में चल रही शोध गतिविधियों को जानने तथा जोड़बीड़ वन्यजीव संरक्षण क्षेत्र का भ्रमण कर पर्यावरण व बायोडाइवर्सिटी संरक्षण, प्रबंधन के कार्यों का अवलोकन करने के लिए गुरुवार को यूरोपीय दल बीकानेर आया। इस दल में इंग्लैंड, जर्मनी, इटली व फ्रांस के शिक्षाविद्, स्वरोजगार शिक्षा एवं प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका ‘जीयो’, ‘जर्मन न्यूज’ व ‘अमेरिकन सांइन्टिस्ट’ के सम्पादक आदि शामिल थे।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विज्ञान संकाय प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने यूरोपीय दल के सदस्यों को विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक विभागों, अनुभागों मे कार्य प्रणालियों एवं परिसर का अवलोकन कराया। साथ ही दल के सदस्यों को विश्वविद्यालय की भावी कार्ययोजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।

यूरोपीय दल का नेतृत्व कर रहे प्रो. फोल्कर सोमर ने विश्वविद्यालय द्वारा मरूस्थलीय व दूर-दराज क्षेत्र मे स्थित होने के बावजूद किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। साथ ही बताया कि यूनिवर्सिटी कॉलेज, लन्दन व यूरोप के विभिन्न शैक्षणिक व स्वरोजगार से जुड़े संस्थान महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के साथ पर्यावरण, जैवविविधता, तकनीकी व स्वरोजगार से सम्बन्धित पाठ्यक्रम व शोध में परस्पर सहयोग के कार्यक्रम प्रारम्भ करेंगे। इसकी कार्ययोजना आने वाले सत्र से साझा की जायेगी। इसके तहत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शैक्षणिक अधिकारियों द्वारा यूरोपीय शिक्षण संस्थानों का भ्रमण, शिक्षा, शोध आदि का आदान-प्रदान किया जाएगा।

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, 28 को प्रदेशभर में प्रदर्शन, 8 को जेल भरो आंदोलन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular