Monday, May 20, 2024
Hometrendingरेलवे : दीपावली पर मुस्तैद हुई आरपीएफ, ताकि नहीं हो कोई अनहोनी...

रेलवे : दीपावली पर मुस्तैद हुई आरपीएफ, ताकि नहीं हो कोई अनहोनी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दीपावली व त्योहारों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता बढ़ाई है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के स्टेशनों पर इन दिनों विशेष बंदोबस्त किए गए है। स्टेशनों पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

बीकानेर में स्टेशन पर गश्त करते हुए आरपीएफ जवान।

वहीं डॉग स्क्वायर्ड से आने जाने वाले यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है। प्लेटफार्मों पर पड़े सामान की जांच की जा रही है। ट्रेनों के कोच में आरपीएफ के जवान अवलोकन कर रहे हैं। ताकि यात्री सुरक्षित सफर कर सके

बीकानेर स्टेशन पर मुस्तैदी..

उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के सुरक्षा आयुक्त केडी पटेल के निर्देश पर बीकानेर,लालगढ़ सहित मंडल के अन्य स्टेशनों पर आरपीएफ के जवान मुस्तैद किए गए हैं। बीकानेर स्टेशन पर सभी प्लेटफर्मों पर आरपीएफ निगरानी कर रही है। साथ ही स्टेशन पर स्थित थाने में नियंत्रण कक्ष से कैमरों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी विनोद कुमार और जीआरपी के रतनसिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

जयपुर स्टेशन पर चौकसी…

जयपुर में आरपीएफ थाना प्रभारी  डॉग स्क्वायर्ड के साथ अवलोकलन करते हुए।

उत्तर पश्चिमी रेलवे के जयपुर स्टेशन पर आरपीएफ थाना प्रभारी नरेश यादव के नेतृत्व में गश्त की जा रही है। साथ ही डॉग स्क्वायर्डके साथ निगरानी की जा रही है। सामान खंगाला जा रहा है। प्लेटफार्मों पर आरपीएफ के जवान मुस्तैद किए गए है। इस दौरान प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, पार्सल कार्यालय, पार्किंग इत्यादि जगह पर श्वान दस्ता के साथ आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने निरीक्षण किया। इसमें स्टेशन डायरेक्टर जेसी गुप्ता,आरपीएफ थाना अधिकारी नरेश यादव व जीआरपी थाना अधिकारी फूलचंद स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular