बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर निगम में महापौर और आयुक्त के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा बल्कि और गहराता जा रहा है। दोनोंं पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। अनिश्चितकालीन धरने के पांचवें दिन आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और उनके समर्थकों की ओर से रैली भी निकाली गई। रैली के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला पर न केवल भ्रष्टाचार के आरोप लगाए बल्कि जमकर नारेबाजी भी की। रैली जब कलक्ट्रेट पहुंची तो महापौर समर्थकों ने बेरिकेट्स तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से खूब जोर आजमाइश भी हुई।
इस बीच, महापौर सुशीला कंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्थानीय मंत्री एक अधिकारी की पैरवी करना बंद करें क्योंकि बीकानेर की जनता को ऐसे अधिकारी नहीं चाहिए। मंत्रीजी से मेरा हाथ जोड कर निवेदन है कि वे इस अधिकारी को अपने साथ जयपुर ले जाए। महापौर ने दावा करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ आज शाम पांच बजे तक मंत्री एक भी फाइल खोलकर बता दें, अन्यथा मैं उनके और उनके अधिकारी के खिलाफ कल सुबह तक 10 फाइलें खोलकर रख दूंगी।