Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingपूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य को मातृ शोक

पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य को मातृ शोक

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयमलसर के पूर्व सरपंच एवं बीकानेर शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्‍यक्ष रामकिशन आचार्य की माताजी फागी देवी आचार्य पत्‍नी स्‍व. मगनलाल आचार्य (पूर्व पार्षद) का मंगलवार रात निधन हो गया है। फागी देवी आचार्य 97 वर्ष की थीं। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान से रवाना होकर चौखूंटी श्‍मशान स्‍थल पहुंचेगी। फागी देवी के निधन पर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी सहित अनेक लोग ने शोक जताया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular