








जयपुर Abhayindia.com रीट परीक्षा 2021 कथित पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने करीब चार माह बाद पेपर लीक के मास्टरमाइंड भजनलाल बिश्नोई को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि जालौर के रणोदर गांव का निवासी मुख्य अभियुक्त भजनलाल बिश्नोई को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार, अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि मास्टरमाइंड भजनलाल ने 40 लाख रुपये में रीट परीक्षा 2021 का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था। वहीं, इसके बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने कई अभ्यर्थियों को 10 से 12 लाख रुपये लेकर रीट का पेपर बेचा था। भजनलाल करीब 3 साल पहले पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बना था जिसपर उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, जांच में सामने आया था कि भजनलाल ने लैब टेक्नीशियन और रेडियोग्राफर की भर्तियों के लिए भी कई अभ्यर्थियों को फर्जी डिग्रियां बनाकर बेची थी।
इधर, सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है– ‘आखिर SOG नींद से जाग गई और आखिरकार भजन लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया है। आपको बधाई, लेकिन REET, SI और JEN भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली के असली मगरमच्छ अभी भी आपकी गिरफ्त में आना बाकी है मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप बिना किसी दबाव में इन बड़े मगरमच्छों को भी जल्द गिरफ्तार करेंगे।





