






बीकानेर Abhayindia.com सादुल फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच में आज मास्टर उदय फुटबॉल क्लब विजयी रही।
बीकानेर फुटबॉल एकेडमी और मास्टर उदय फुटबॉल क्लब के बीच खेल गया। इस कड़े मुकाबले में अंतिम समय तक मैच बराबर रहे। मैच का परिणाम पेनल्टी शूट आउट से हुआ। इसमें मास्टर उदय फुटबॉल क्लब ने बीकानेर फुटबॉल एकेडमी को 2-1 से पराजित कर दिया। विजेता टीम को अतिथियों ने ट्राफी प्रदान की। मास्टर उदय फुटबॉल क्लब की ओर से गौतम बिस्सा व देवेश पुरोहित ने गोल किए।
खिलाडिय़ों को पुरस्कार…
प्रतियोगिता के बेहतरीन खिलाडियों में हर्ष राव (बेस्ट स्कोरर), रमेश सारण (बेस्ट गोलकीपर), यशवर्धन सिंह (बेस्ट डिफेंडर) और मानवेंद्र सिंह राजवी (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) से नवाजा गया बीकानेर के कोच मोहम्मद रफीक, नारायण बिस्सा और गोकुल जोशी को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मेघ सिंह राठौड़, विक्रम सिंह शेखावत, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष भरत पुरोहित, फुटबॉल कोच मोहम्मद अमीन, पूर्व खिलाडी विजय शंकर हर्ष, शंकर बोहरा,रहमत अली,अजयपाल सिंह शेखावत, दिनेश ओझा, गोविंद सारस्वत,रोशन बाफना, अरुण कल्ला,आयोजन से जुड़े विनोद स्वामी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मंच संचालन ज्योती प्रकाश रंगा ने किया।



