Friday, May 10, 2024
Homeबीकानेरनोखा में झंवर, श्रीडूंगरगढ़ में शर्मा और देशनोक में मूंधड़ा बने पालिका...

नोखा में झंवर, श्रीडूंगरगढ़ में शर्मा और देशनोक में मूंधड़ा बने पालिका अध्‍यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक नगर पालिका अध्‍यक्ष पदों पर हुए चुनावों के नतीजे आज सामने आ गए हैं। नोखा में एनसीपी के नारायण झंवर, श्रीडूंगरगढ़ में बीजेपी के मानमल शर्मा और देशनोक में ओमप्रकाश मूंधड़ा पालिका अध्‍यक्ष चुने गए हैं।

आज आए नतीजों में सबसे पहले श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका अध्‍यक्ष का नतीजा सामने आया। यहां बीजेपी के मानमल शर्मा ने 23 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली। उन्‍होंने कांग्रेस की रणनीति को ध्‍वस्‍त करते हुए कांग्रेस समर्थित प्रत्‍याशी प्रीति शर्मा को हरा दिया। प्रीति को 17 वोट ही मिले।

देशनोक नगर पालिका अध्‍यक्ष चुनाव में कांग्रेस के प्रत्‍याशी ओमप्रकाश मूंधड़ा विजयी रहे। कांग्रेस के पास 11 पार्षद थे, लेकिन दो निर्दलीय व एक एनसीपी पार्षद का साथ मिलने से जीत निश्चित हो गई। भाजपा निर्दलीय प्रत्‍याशियों को अपने पाले में नहीं ले पाई। लिहाजा उनके प्रत्‍याशी को 10 वोट से ही संतोष करना पड़ा।

नोखा नगर पालिका अध्‍यक्ष चुनाव में एनसीपी के नारायण झंवर विजयी रहे। नारायण झंवर ने भाजपा प्रत्‍याशी एवं अपने चाचा श्रीनिवास झंवर को हरा दिया। नारायण झंवर को 30 वोट मिले, जबकि उनके पास 28 पार्षद थे, यानी वे दो वोट विपक्षी खेमे से निकाल लाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular