Tuesday, December 17, 2024
Hometrendingनकली नोट प्रकरण में सामने आए कई चौंकाने वाले खुलासे, नवाबी शौक...

नकली नोट प्रकरण में सामने आए कई चौंकाने वाले खुलासे, नवाबी शौक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने नकली नोट प्रकरण में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आपको बता दें कि पुलिस ने बीती रात नकली नोटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब पौने तीन करोड़ नकली नोट बरामद किए। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, एसपी योगेश यादव और एएसपी अमित कुमार ने आज कोटगेट थाने में प्रेसवार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि नकली नोट गिरोह पूरे देशभर में सक्रिय है। यह गिरोह हवाला के जरिये बड़ी मात्रा में नकली नोट इधर-उधर करता है। गिरोह के सदस्‍यों के शौक भी नवाबी है।

गिरोह को दबोचने का घटनाक्रम : 23 जुलाई को बीकानेर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि वृंदावन एन्कलेव में मकान नम्बर 670 प्रथम फेज में रविकांत जाखड़, नरेन्द्र शर्मा, मालचद शर्मा मौजूद है जिनके पास बड़ी मात्रा में नकली नोट है। एक अन्‍य सूचना मिली कि इनके साथी चम्पालाल शर्मा, पूनमचंद शर्मा, राकेश सारस्वत एसकोस गाड़ी लेकर भारी मात्रा में नकली मुद्रा लेकर नोखा से मुकाम की तरफ निकले है। सूचना मिलने पर पुलिस ने ठिकानों पर दबिश दी। वृंदावन एनक्‍लेव में दबिश के दौरान रविकांत, मालचंद शर्मा, नरेन्द्र को नकली मुद्रा बनाने के सामान व दो वाहन बरामद कर लिए। उधर, एक अन्‍य टीम ने नोखा से मुकाम के बीच में दूसरी कार्रवाई करते हुए चम्पालाल शर्मा, नवीन सारस्वत, पूनमचंद शर्मा, राकेश शर्मा को दबोच लिया।

पुलिस की ओर से किए गए खुलासे के अनुसार, नकली नोट बीकानेर से देशभर के अलग-अलग महानगरों में भेजे जा रहे थे। इनमें खास तौर से दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, पुणे, चैन्नई, बैंगलोर, पटना, गुवाहाटी, शिलोंग, लुधियाना, चण्डीगढ़, सूरत, अहमदाबाद, वृंदावन, बनारस, गाजियाबाद आदि शहरों में सप्लाई किया जा रहा है। गिरोह के सदस्य मंहगे व बड़े शौक रखने वाले है। पुलिस ने इस गिरोह के पास से एसकोस गाड़ी नोखा नम्बर, जयपुर नम्बर की स्विफ्ट डिजायर, बीकानेर नम्बर की बलेनो, एक प्रिन्टर इपसन कम्पनी, 6 पेपर कटर, कट्टर ब्लेड, नोटों के बंडल तैयार करने के लिए प्लास्टिक पनी, पेपर शीट, बैंको की पर्चियां, नोटों पर लगाने के लिए एसबीआई की पर्ची का बंडल भी जब्त किया है।गिरोह पर कार्रवाई करने वाली टीम में एएसपी अमित कुमार बुड़ानिया, नरेन्‍द्र कुमार पूनिया, ईश्वर प्रसाद जांगिड़, मनोज शर्मा, नानूराम गोदारा, दीपक यादव, कानदान, संदीप जान्दू, रामप्रताप, सुनील कुमार, हरिओम, वासुदेव, सवाई सिंह, देवेन्द्र शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular