




जयपुर Abhayindia.com उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित विभिन्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
11. गाडी संख्या 14654, अमृतसर-हिसार रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
12. गाडी संख्या 14653, हिसार-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 18.05.24 से 20.05.24 तक रद्द रहेगी।
13. गाडी संख्या 14815, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।
14. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक रद्द रहेगी।चालित की जाएगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
2. गाडी संख्या 14525, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक अम्बाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
3. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली दिल्ली तक संचालित की जाएगी
4. गाडी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली दिल्ली से संचालित की जाएगी
5. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
6. गाडी संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 18.05.24 से 20.05.24 तक अंबाला से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
7. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली बठिंडा से संचालित की जाएगी।
8. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक बाडमेर से प्रस्थान करने वाली बठिंडा तक संचालित की जाएगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मू तवी रेल सेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक अजमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 12414, जम्मू तवी-अजमेर रेल सेवा दिनांक 17.05.24 से 19.05.24 तक जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-धूरी-जाखल होकर संचालित की जाएगी।
जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार…
1. गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03.08.24 तक हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06.08.24 तक हिसार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.05.24 से 06.08.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06.08.24 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
6. गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03.08.24 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
7. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
8. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 28.05.24 से 06.08.24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
9. गाडी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
10. गाडी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। एवं मार्ग में फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।





