Sunday, December 29, 2024
Hometrendingभैरव अष्टमी पर शिव शक्ति साधना पीठ में होंगे कई आयोजन, अभिनेत्री...

भैरव अष्टमी पर शिव शक्ति साधना पीठ में होंगे कई आयोजन, अभिनेत्री अपरा मेहता आएंगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर के गोकुल सर्किल स्थित पंडित मनमोहन किराडू भैंंरू उपासक द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाकाल भैंरू अष्‍टमी महोत्सव 23 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा।

इस महोत्सव में भैंंरूजी की प्रतिमा का चमेली के तेल से रुद्राअभिषेक व डेहरु भजनों की प्रस्तुति की जायेगी। पंडित प्रदीप किराडू व संदीप के नेतृत्व में इस मौके पर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जायेगा। वहीं, रात्रि आठ बजे महाआरती व भंडारे का आयोजन होगा।

पीठ से जुडे एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि हर वर्ष भैंरू अष्‍टमी के अवसर पर पीठ मे होने वाले इस आयोजन में मुम्बई के टीवी धारावाहिकों व बॉलीवॉड के सितारे शिरकत करते है। इसी क्रम में इस वर्ष कई फिल्मों व धारावाहिकों में काम कर चुकी अभिनेत्री अपरा मेहता भी शिरकत कर रही है।

इस महोत्सव की साज सज्जा व रंगीन रोशनी आतिशबाजी की पूरी व्यवस्था जिला उद्योग संघ के सचिव व पीठ से जुडे वीरेन्द्र किराडू कर रहे है। पूरे महोत्सव को लेकर साधना पीठ में भैंरू उपासकों में उत्साह का माहौल है। वहीं, शाम को जागरण का आयोजन होगा जिसमें शहर के जाने माने गायक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular