








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज विधानसभा में राजस्थान अंतरिम बजट-2024 पेश किया। उन्होंने बजट में बंपर घोषणाएं की हैं।
बजट में 70 हजार पदों पर भर्तियां करने की घोषणा की गई है। बजट में राजस्थान के 20 हजार गांवों में पानी को लेकर काम करने के लिए फिर से मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान-2 शुरू करने का ऐलान हुआ। इसी तरह 5 लाख घरों पर सौलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है, जिससे ऐसे परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी। प्रदेश के बड़े शहरों में 500 इलेक्ट्रीक बसें चलाने की बजट में घोषणा की गई है। यहां जानते हैं बजट में की गई अहम घोषणाएं…
बजट में की गई अहम घोषणाएं…
* 70 हजार पदों पर युवाओं की भर्ती
* 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की घोषणा
* मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का नाम बदला, अब आयुष्मान आरोग्य योजना
* केंद्र शिक्षा नीति 2020 होगी लागू
* महिला-बुजुर्गों की पेंशन में 150 का इजाफा
* बुजुर्गों को रोडवेज में 50 प्रतिशत की छूट
* अब रिटायरमेंट के दिन ही ऑनलाइन पेंशन जारी होगी।
* मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना का एलान
* श्री अन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिए जाएंगे बीज
* गेंहू पर एमएसपी (MSP) से अलग 125 रुपए बोनस
* पीएम सम्मान निधि में 2000 रुपए इजाफा
* पुलिस मॉडर्नाइजेशन के लिए 200 करोड़
* चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स नहीं लगेंगे।
* सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए 1800 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब 1150
* कर्मचारियों को डीपीसी में 2 साल की छूट
* पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 नई बसों की घोषणा
* 25 लाख परिवारों को नल से मिलेगा जल
* 5 लाख से ज्यादा घरों पर लगेंगे सोलर प्लांट
* प्रदेशवासियों को 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली
* इआरसीपी का बजट बढ़ाया
* जयपुर मेट्रो लाइन का होगा विस्तार
* 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट का लक्ष्य
* 20 मंदिरों के विकास कार्यों के लिए 300 करोड़
* पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों की घोषणा
* आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव
* लगातार छठी बार रेपो रेट स्थिर
* रेपो रेट 6.5 पर स्थिर
* वंचित क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान
* 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का फैसला
* सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस- सड़कों के लिए 1500 करोड़ का अतिरिक्त फंड
* स्टेट रोड फंड में 1.5 हजार करोड़ का प्रावधान
* मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.2
* मिशन ओलंपिक 2028 की घोषणा
* 50 खिलाड़ियों को दी जाएंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं।
* जयपुर के पास हाईटेक सिटी की घोषणा
* 174 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क
* जयपुर में एक्सीलेंस सेंटर के लिए 100 करोड़
* गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख का बॉन्ड
* लाडो प्रोत्साहन योजना शुरु करने की घोषणा
* आदर्श आंगनबाड़ी बनाने के लिए 20 करोड़
* मेडिकल कॉलेजों का काम तेज गति से होगा।
* हाईवे पर 25 एडवांस एंबुलेंस उपलब्ध होंगी।
* संभाग स्तर पर रोजगार मेले लगाए जाएंगे।
* साइबर क्राइम के लिए विशेष कार्य योजना बनाए जाएंगे।
* महाराणा प्रताप सर्किट के लिए 100 करोड़
पूर्व सरकार पर साधा निशाना
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश के दौरान प्रदेश की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें विरासत पर बहुत बड़ा कर्जभार मिला है। पूर्व सरकार ने जल्दबाजी में योजनाएं लागू की। पूर्व सरकार के कुप्रबंधन से प्रदेश में बिजली संकट के साथ ही 5 लाख 79 हजार करोड़ का कर्जभार है। हम सबका साथ, सबका विकास, और सबका प्रयास पर बल दे रहे हैं। अब डबल इंजन की सरकार में राजस्थान का विकास तेजी से होगा। हम अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।





