बीकानेर Abhayindia.com मनोज याग्निक स्मृति द्वितीय राजस्थान स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आगाज 10 अक्टूबर को बीकानेर के करणी सिंह स्टेडियम में हुआ। टूर्नामेंट के तीसरे दिन अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गए जिसमें राजस्थान के लगभग सभी जिलों के 180 खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। अंडर-19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में दिव्यांशु राजपुरोहित जोधपुर, अक्षत शर्मा जयपुर, पीयूष रावत चूरू, वेद प्रकाश जोधपुर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-19 बालिका वर्ग में मौलिशा थानवी सिरोही, डिंपी शर्मा जयपुर, अतिया खान बीकानेर, हिमांशी चौधरी सिरोही, योगेश थानवी सिरोही ने अपने-अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग मैं निखिल यादव भरतपुर, दिव्यांशु राजपुरोहित जोधपुर, प्रणय गुप्ता जयपुर, रमन साचौरा सिरोही ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में काजल सोलंकी सिरोही, डिंपी शर्मा जयपुर, अंशुल व्यास सिरोही ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई।
समापन समारोह में बीकानेर के गुरु वशिष्ठ अवॉर्डी जुगल किशोर राजपुरोहित, एसजीएफआई के पूर्व हेड कोच गोपाल सिंह, राजस्थान टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह उमठ, बीकानेर के कोच दिनेश तनेजा, चिराग याग्निक, पूर्व राजस्थान चैंपियन रामसिंह सेंगर, अमित थानवी, नवीन यादव, सुशीला चौधरी, मुराद अली खान उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सुमती सुराणा, प्रमोद खजांची ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उत्साह वर्धन किया। आयोजन सचिव ललित बिठु ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। अंतिम दिन अंडर-19 बालक/बालिका एवँ सीनियर वर्ग पुरूष एवँ महिला वर्ग के सेमीफाइनल एवं फाइनल एवं डबल्स के फाइनल मैच खेले जायेंगे।