बीकानेर Abhayindia.com डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से जारी एल.एल.एम. की वरीयता सूची में छात्राओं का दबदबा रहा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची में बीजेएस रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय की छात्रा मनीषा सेठिया ने भी स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी ने बताया कि छात्रा मनीषा सेठिया ने 66.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मानद सचिव सुनील रामपुरिया ने भी सभी वरीयता प्राप्त और सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इसके लिए सभी विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेश धवन, सुरेश भाटिया, डॉ. प्रीति कोचर, डॉ. भरत जाजडा, डॉ. पीयूष किराडू, डॉ. परवेज सिंघी, सुनीता लूणिया, निहारिका मोदी ने भी उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई दी।