बीकानेर abhayindia.com रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड नई दिल्ली के तत्वावधान में कल नाल रोड एयर पोर्ट सर्किल पर राष्ट्रीय स्तर की साइक्लिंग प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू हुए। इन्हीं मुकाबलों में बीकानेर के साइक्लिस्ट मनीष थोरी ने व्यक्गित मुकाबले में अंडर 18 साल आयुवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं बीकानेर के ही मूलाराम ने रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में 16 वर्ष आयुवर्ग में बीकानेर के मुकेश कस्वां व 14 वर्ष आयुवर्ग में रविन्द्र बिश्नोई ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। 16 नवंबर तक चलने इस प्रतियोगिता में कुल 761 साइक्लिस्ट भाग ले रहे है।
आज के मुकाबले
इस प्रतियोगिता में आज गुरूवार को मैन्स अंडर 23 वर्ष 120 किमी, सब जूनियर बॉयज में 40 किमी, वूमेन जूनियर में 30 किमी, सब जूनियर गल्र्स में 30 किमी, वूमेन एलिट में 40 किमी, मैन्स एलिट में 60 किमी, मैन्स जूनियर वर्ग में 40 किमी की प्रतियोगिताएं दोपहर तक होगी।
राजस्थान हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 3678 पदों पर भर्ती, अधिसूचना जारी…
सड़क पर रफ्तार
राष्ट्रीय स्तर की साइक्लिंग प्रतियोगिता को लेकर नाल रोड पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। देश भर से आए साइक्लिस्टों ने रोमांचित वातारवएर कर दिया। तेज रफ्तार साइक्लिंग को देख लोगों ने भी हौंसलाफजाई की। इस मौके पर रेल महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष वंदना श्रीवास्तव, बीकानेर मण्डल रेल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, मंडल खेलकूद अधिकारी सुनील महला, राजस्थान साइक्लिंग टीम के प्रशिक्षक किशन पुरोहित, साइक्लिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव मनिदर सिंह, बीकानेर रेलवे के राजेन्द्र चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।