बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट से माकपा के गिरधारी लाल महिया की बढ़त पर भाजपा प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत ने सातवें राउंड पर लगाम लगा दी है।
महिया जहां 25728 वोट लेकर महज 114 वोट ही आगे चल रहे हैं, जबकि सारस्वत को सातवें राउंड तक 25614 वोट मिल चुके हैं।