








बीकानेर abhayindia.com महेश नवमी उत्सव के अन्तर्गत आयोजित माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय इन्डोर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन महेश भवन में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। महिला समिति संरक्षिका सरला लोहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 102 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
समिति अध्यक्षा अंजली झंवर के अनुसार इस अवसर पर जहां प्रथम दो स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किये गये वहीं प्रत्येक प्रतिभावान खिलाडिय़ों रतन देवी लोहिया की ओर से सांत्वना पुरस्कार के रूप में कलाई घड़ी भी प्रदान की गई। खेल प्रभारी श्रीरतन मोहता के अनुसार इस अवसर पर मगन लाल चाण्डक, घनश्याम कल्याणी, नारायण बिहाणी, मनमोहन लोहिया, सुनील सारड़ा, नारायण दम्मणी, लता मूंधड़ा, रतन देवी लोहिया, सरिता चांडक , राजेश मोहता, संजय करनाणी, सुरेश चाण्डक, महेन्द्र गट्टाणी, राजेश झंवर के अलावा महिला समिति की सभी कार्यकारिणी सदस्याएं भी उपस्थित थी। कंचन राठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन समाज के युवा कार्यकर्त्ता पवन राठी ने किया।
बीकानेर में रैपिडो एप्प : दस रूपये में करें तीन किलोमीटर का सफर





