Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingअनशन स्थल पर महावीर रांका ने वैवाहिक जीवन की 25वीं वर्षगांठ मनाई

अनशन स्थल पर महावीर रांका ने वैवाहिक जीवन की 25वीं वर्षगांठ मनाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संघर्ष की बानगी देखिए होली का त्योहार हो या कोई सामाजिक कार्यक्रम सब आयोजन अनशन स्थल पर ही सम्पन्न हो रहे हैं। जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे अनशन के 33वें दिन शुक्रवार को भाजपा नेता महावीर रांका के वैवाहिक जीवन की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि संघर्ष की राह थाम ली है अब जब तक 18 कार्मिकों को ज्वाइनिंग नहीं मिल जाती पीछे नहीं हटेंगे।

भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि अनशन स्थल पर वैवाहिक वर्षगांठ पर महावीर-ममता रांका को लालजी गुरु द्वारा शुभाशीष प्रदान किया गया। प्रणव भोजक ने बताया कि इस दौरान सुभाष गोयल, जेठमल सेठिया, ओम राजपुरोहित, राजेंद्र शर्मा मधुसूदन शर्मा, शंभू गहलोत, तेजाराम राव, टेकचंद यादव, राजेंद्र व्यास, कैलाश पारीक, मदन सारड़ा, निर्मल गहलोत, रमेश सैनी, घनश्याम रामावत, कैलाश पारीक, लक्की पंवार, साहिल सोढा, गणेश जाजड़ा, जगदीश मोदी, संजय स्वामी, रतनलाल जयपाल, नरेश मक्कड़, श्रीलाल चाँडक, गुलाब सोनी, पवन सुथार, गौरीशंकर देवड़ा एवं अर्पित तंवर उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular