Thursday, January 16, 2025
Hometrendingक्षत्रिय समाज के प्रति टिप्पणियों के खिलाफ महाराव शेखाजी संस्थान ने कांग्रेस...

क्षत्रिय समाज के प्रति टिप्पणियों के खिलाफ महाराव शेखाजी संस्थान ने कांग्रेस अध्‍यक्ष को भेजा कड़ा पत्र

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी द्वारा क्षत्रिय समाज पर अनर्गल एवं अमर्यादित टिप्पणियों से आंदोलित क्षत्रियों की सर्वमान्य संस्था महाराव शेखाजी संस्थान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी सहित प्रमुख नेताओं को पत्र लिख कर कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

संस्थान के अध्यक्ष सेवा निवृत आरएएस भवानी सिंह शेखावत ने लिखा है की पूर्व सांसद और बायतु के वर्तमान विधायक हरीश चौधरी द्वारा समाज के पुरोधा पूर्व सांसद स्व. तनसिंह के खिलाफ अपमानजनक वक्तव्य दिए गए हैं जो देश की आन बान और शान के लिए समर्पित समूचे क्षत्रिय समाज सहित समस्त कौमों का सार्वजनिक अपमान है जिसे सहन नहीं किया जा सकता।

शेखावत ने उल्लेख किया है कि गत दिनों बाड़मेर की एक सभा में हरीश चौधरी ने सभी समाजों द्वारा सम्मानित पूर्व सांसद तनसिंह के संबंध में अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी की। इसी प्रकार तनसिंह के अनुयायियों द्वारा देश की राजधानी में विगत 28 जनवरी 2024 को मनाये गये जन्म शताब्दी समारोह के संबंध में  हरीश चौधरी द्वारा राजस्थान विधानसभा में अनावश्यक नकारात्मक टिप्पणी की गई। पत्र में बताया गया है कि विगत 18 जुलाई को फिर से हरीश चौधरी ने  राजस्थान विधानसभा में क्षत्रिय समाज एवं इसकी गौरवमय स्थिति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की जिसे राजस्थान विधानसभा द्वारा भी असंसदीय मानते हुए कार्यवाही से हटा दिया गया है।

महाराव शेखाजी संस्थान द्वारा उल्लेख किया गया है कि कांग्रेस पार्टी स्वयं को संपूर्ण भारत का प्रतिनिधि बताती है, उसी भारत के वीर बलिदानी क्षत्रियों जिन्होंने सदियों तक अपने पुरुषार्थ एवं त्याग के बल राष्ट्र की न केवल सेवा की है बल्कि संप्रभुता को बचा कर रखा है ऐसे क्षत्रिय समाज पर तथाकथित राजनेता अपने तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ व कुंठाग्रस्त ओछी मानसिकता के कारण अनर्गल टिप्पणियां करते हैं। ऐसे में पार्टी को इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

पत्र में हरीश चौधरी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए इसकी प्रतियां प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली, सचिन पायलट, अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के उच्च नेतृत्व को प्रेषित की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular