







बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) की प्रवेश समिति की बैठक सोमवार को रखी गई।समिति के संयोजक डॉ. धर्मेश हरवानी ने बताया कि बैठक में यूजी एवं पीजी प्रोग्राम के लिए प्रवेश एवं काउन्सलिंग से संबंधित निर्णय लिये गये।
इसके अनुसार, यूजी के ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि को बढाकर 05 सितम्बर 2022 तथा पीजी ऑॅनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि को बढाकर 19 सितम्बर 2022 तक किया गया है। मय आवश्यक दस्तावेज संबंधित विभाग में जमा करवाने यूजी प्रोग्राम के लिए 8 सितम्बर एवं पीजी के लिए 22 सितम्बर तक रखी गई। प्रवेश की अस्थाई वरियता सूची यूजी प्रोग्राम के लिए 3 सितम्बर एवं पीजी के लिए 24 सितम्बर को जारी होगी। प्रवेश के लिए काउसंलिंग एवं फीस जमा करवाने के लिए यूजी का कार्यक्रम 14 से 16 सितम्बर तक एवं पीजी का 27 व 28 सितम्बर तक होगा।



