बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर मोहता चौक स्थित विजय कोडमदेसर भैंरूजी के मन्दिर गैरी महाराज पान की दुकान के पास हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी 17 सितम्बर मंगलवार को महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम के जुड़़े आयोजय श्याम सुन्दर छंगाणी (कालू भा) ने बताया कि भैरूनाथ बाबे का मान्दिर रोशनी से सजावट व विशेष श्रृंगार किया जायेगा। शाम को महा आरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। सभी भक्तजन पधार कर महाप्रसादी में शामिल होंगे।