








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर मंगलवार को मोहता चौक स्थित विजय कोडमदेसर भैंरूजी के मंंदिर में महाप्रसादी एव भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया।
आयोजन से जुडे श्याम सुन्दर छंगाणी [कालूभा] ने बताया कि कोडमदेसर से जोत लेकर बीकानेर आए कार्यकर्ता मंगलचन्द छंगाणी, भैरूरतन छंगाणी, प्रेम सागर राधे एवं अन्य भक्तजन जोत लेकर विजय कोडमदेसर भैंरु मंदिर पहुंचे। उसके बाद उस जोत से विजय भैंरूजी की महाआरती की गई।





