








बीकानेर abhayindia.com श्रावण मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर शहर के महादेव मंदिरों में पूरे दिन विशेष पूजा अर्चना और अभिषेक के आयोजन हुए।

इसी क्रम में आचार्य चौक समस्त मित्रगण और Only महादेव Lover ग्रुप की ओर से महानंद महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया। इस अवसर पर स्वप्निल (Sv), वैभव, अभिषेक, शुभम, पवन, माधव, गुंजन एवम समस्त भक्तगण मौजूद रहे।





