Sunday, September 29, 2024
Hometrendingमदनलाल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ढाई लाख रुपए वापस लौटाए,...

मदनलाल ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ढाई लाख रुपए वापस लौटाए, संस्‍था ने किया सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आज के दौर में चंद रुपयों के खातिर जहां लोगों का ईमान डोल जाता है। ऐसे दौर में जस्‍सूसर गेट के बाहर कपड़ों की इस्‍त्री करने वाले मदनलाल ने अनूठी मिसाल पेश की है। मदनलाल ने एक ग्राहक की पेंट की जेब से मिले ढाई लाख रुपए उसके मालिक को वापस लौटा दिए। कुछ दिन पहले हुई यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस बीच, भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे मदनलाल की दुकान पर गए और उन्‍हें सम्‍मानित किया। मदनलाल ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से यहां कपड़ों को इस्‍त्री करने का काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले करमीसर निवासी धर्माराम जाट उनके पास कपड़े इस्‍त्री कराने के लिए देकर चले गए। इस्‍त्री करते समय उनके पेंट की एक जेब से ढाई लाख रुपए मिले। जिन्‍हें देखते ही मदनलाल ने धर्मााराम को सूचना कर दी। इसके बाद धर्माराम ने उनकी दुकान पर पहुंच कर उक्‍त रुपए प्राप्‍त कर दिए। धर्माराम ने मदनलाल की ईमानदारी की खूब सराहना की। आपको बता दें कि मदनलाल सामाजिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी रहते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular