बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के एम. एन. अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के ऑर्थोपेडिक एवं ज्ववाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमिताभ सुथार की ओर से एक मरीज के गोल्डन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई है। डॉ. सुथार ने कहा कि बीकानेर संभाग में ऐसी पहली सर्जरी की गई है, जिसमें एक घंटे का समय लगा।
डॉ. सुथार ने बताया कि इस सर्जरी के बाद मरीज दूसरे दिन ही चलने, घूमने और अपने जरूरी काम सफलतापूर्वक करने लगा। गोल्डन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी में इस्तेमाल किए गए इम्लाट की सर्जरी से मरीज को दुबारा घुटने की सर्जरी कराने की जरूरत नहीं पडती। गोल्डन नी इंप्लाट में एलर्जी का खतरा नहीं होता। साथ ही ये इंप्लाट 30 से 35 साल तक चलता है। इस कारण यह कम उम्र के मरीजों के लिए भी उपयोगी है। अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अली निर्वाण ने डॉ. सुथार एवं उनकी सहयोगी टीम को सफल सर्जरी के लिए बधाई दी है।