







जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर प्रदेशभर में जनसभाओं के आयोजन का दौर तेज हो गया है। इस बीच, कांग्रेस की सभाओं में कम भीड़ जुटने को लेकर पार्टी आलाकमान गंभीर हो गया है। आपको बता दें कि शनिवार को जयपुर में हुई पार्टी की रैली में उम्मीद के अनुसार भीड़ नहीं जुट पाई। इसे देखते हुए आलाकमान ने अब आगामी जनसभाओं में भीड़ जुटाने को लेकर नेताओं की जिम्मेदारी तय की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में होने वाली जनसभाओं में कौन नेता कितनी भीड़ जुटाता है इसकी वीडियोग्राफी होगी। जनसभा के आसपास के तीन से चार किलोमीटर पहले पार्टी की ओर से अलग-अलग चेक पोस्ट बनाए जाएंगे जहां पर किस नेता के साथ कितनी बसें और गाड़ियां आई हैं और उनमें कितने लोग हैं इस पर नजर रखी जाएगी। इसके बाद यह रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भेजी जाएगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, जनसभाओं में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी मोटेतौर पर पार्टी के विधायकों, जिलाध्यक्षों और लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की होगी। बताया जा रहा है कि जयपुर रैली में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा,सीकर, अलवर और अजमेर जिले के 19 कांग्रेस विधायकों व 6 लोकसभा प्रत्याशियों पर थी। इसके बावजूद रैली फीकी रही।



