








जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस ने आज अपने प्रत्याशियों के नामों की एक और सूची जारी कर दी है। इसमें राजस्थान की चार सीटों अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और कोटा के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिए है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान की 25 में से 2 सीटें सीकर व नागौर गठबंधन सहयोगियों के लिए छोड़ दी है। इसके साथ ही पार्टी यहां अब तक 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है।
कांग्रेस की ओर से आज जारी की गई सूची में अजमेर से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुरदर्शन रावत, भीलवाड़ा से दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रहलाद गुंजल को प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दें कि हाल ही में प्रहलाद गुंजल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे।





