










जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जहां एक ओर भाजपा और कांग्रेस ने अपने जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश तेज कर दी है, वहीं दूसरी ओर अन्य पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा के चुनाव में राजस्थान में चुनाव लडऩे के इच्छुक प्रत्याशियों से 11 मार्च तक आवेदन मांगे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने एडवोकेट आई. जे. कथूरिया की अध्यक्षता में समिति का गठन भी कर दिया है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी अपनी आर्थिक मजबूती के लिए बूथ स्तर पर फंड रेजिंग अभियान चलाने जा रही है। शनिवार को हुई पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस अभियान के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता कय्यूम इब्राहिम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। वहीं आम लोगों को बिजली के फर्जी बिलों से हो रही परेशानी का मुद्दा भी आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले पुरजोर ढंग से उठाएगी।
राजस्थान बॉर्डर न्यूज : तीन संदिग्ध पकड़े, सेना के वीडियो बना रहे थे…





