








जयपुर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के कहर के बीच प्रदेश में अब गर्मी का कहर भी शुरू हो गया है। मानो कोरोना के बाद सूरज ने भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। आज सुबह से ही सूरज के तेवर तीखे रहे। दोपहर होते-होते गर्मी का जोर और बढ गया।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने जयपुर सहित बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, अलवर, झालावाड़, बारां, भरतपुर, चित्तौड़, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बाड़मेर, भीलवाड़ा, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली में मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी कर करते हुए तेज गर्मी की चेतावनी जारी की थी। विभाग के अनुसार, 29 मई को हिमालय तराई क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर प्रदेश के उत्तर पूर्व के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच गर्जना के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। ऐसे मे ंनौतपा के बाद ही लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी।





