बीकानेर Abhayindia.com डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा हाल ही में जारी विधि प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा एलएल.एम. पार्ट प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में बीजेएस रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा। प्राचार्य डॉ अनन्त जोशी ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा जारी विधि के परिणामों में महाविद्यालय का परिणाम शानदार रहा है तथा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की वरियता में अपना उच्च स्थान बनाकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
डॉ. जोशी ने बताया कि विधि प्रथम वर्ष का विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम 83 प्रतिशत से अधिक, विधि द्वितीय वर्ष का परिणाम 96 प्रतिशत से अधिक, स्नातकोत्तर कक्षा एलएलएम प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम लगभग 92 प्रतिशत तथा एलएलएम पार्ट द्वितीय का परीक्षा परिणाम 86 प्रतिशत रहा जिसमें विधि प्रथम वर्ष में 18 विद्यार्थी, द्वितीय वर्ष में 30 विद्यार्थी एलएलएम में 13 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय वरियता में स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ. जोशी ने बताया कि विधि प्रथम वर्ष में महाविद्यालय की छात्रा रितिका खजांची ने 66.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया तथा नोमिनेश व्यास ने 65.67 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा मनीष सांखला ने 63.11 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विधि द्वितीय वर्ष में नेहा गर्ग ने 64.89 प्रतिशत के साथ प्रथम, कोमल सुराणा ने 64.11 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा सुरभि राजपुरोहित ने 63.44 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्नात्तकोत्तर कक्षा एलएलएम प्रथम में लविना मोदी ने 66.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, मानवप्रीत सिंह ने 62 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा शिवानी जोशी और श्याम प्रताप विश्नोई ने भी उच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय वरियता में अपना स्थान बनाया। एलएलएम द्वितीय वर्ष में मनीषा सेठिया ने 66.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, वर्षा चांडक ने 64.2 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा वागिशा डागा और श्रुति व्यास ने भी उच्च अंक प्राप्त कर वरियता में अपना स्थान बनाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के मानद सचिव सुनील रामपुरिया ने भी सभी वरियता प्राप्त और सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा इसके लिए सभी विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. रीतेश व्यास, डॉ. बालमुकन्द व्यास, डॉ. शराफत अली, डॉ. राकेश धवन, सुरेश भाटिया, डॉ प्रीति कोचर, डॉ. भरत जाजडा, डॉ. पीयूष किराडू, डॉ. परज सिंघवी, श्रीमती सुनीता लूणिया, श्रीमती निहारिका मोदी नेे भी उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यार्थियों को बधाई दी।