Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingलोजपा (आर) का 29 को बीकानेर में होने वाला कार्यकर्ता सम्मलेन स्थगित

लोजपा (आर) का 29 को बीकानेर में होने वाला कार्यकर्ता सम्मलेन स्थगित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का इस माह 29 सितम्बर को बीकानेर होने वाला राजस्थान प्रदेश कार्यकता सम्मेलन फिलहाल स्थगित हो गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने बताया कि सम्मेलन को लेकर सोमवार को दिल्ली में लोजपा (आर) के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अब्दूल खलिक के साथ हुई मंत्रणा के दौरान उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के विदेश दौरे को देखते हुए बीकानेर में 29 सितम्बर को बीकानेर में आयोजित होने वाला प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन फिलहाल स्थगित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आगामी नवम्बर माह में पार्टी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन बीकानेर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे। मुगल ने बताया कि सम्मेलन की अगली तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular