








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान भले ही शराब के ठेके बंद हो, इसके बावजूद ठेकों के पिछवाड़े से शराब बिकने की सूचनाएं लगातार आ रही हैं।
आपको बता दें कि आबकारी विभाग शराब के स्टॉक को सुरक्षित रखने का तर्क देते हुए ठेकों पर शराब भिजवा दी, हालांकि इसकी बिक्री पर रोक लगाने की भी बात कही गई। अब सूचनाएं आ रही हैं कि ठेकेदारों ने चुपचाप पीछे के दरवाजे से यह शराब बेचनी शुरू कर दी। इसकी खबर मिलने पर अब आबकारी विभाग ने तुरंत इसकी सप्लाई रोक दी।
सूत्रों का दावा है कि विभाग यदि इन ठेकों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराए तो सच्चाई सामने आ सकती है। इधर, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने अभय इंडिया से बातचीत में बताया कि शराब के ठेकों पर तो स्टॉक करवाया था, साथ ही ये हिदायत भी दी गई थी कि इसकी बिक्री न हो। इसके बावजूद कुछ जगहों पर शराब बिक्री होने की सूचना मिली है। इस पर नया स्टॉक करने पर तो रोक लगा ही दी है, साथ ही भौतिक सत्यापन के निर्देश भी दे दिए गए हैं।





