








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भाजपा की नई सरकार का गठन हो गया है। अब विधानसभा में विपक्ष के नेता की नियुक्ति का इंतजार हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के जानकारों की मानें तो इसी सप्ताह विपक्ष के नेता के नाम का ऐलान हो सकता है।
आपको बता दें कि पार्टी की ओर से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति की जा चुकी है। ऐसे में राजस्थान में भी जल्द ही नियुक्ति होने की संभावना है। विपक्ष के नेता की नियुक्ति जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। इस बीच, आपको बता दें कि इस पद के लिए आधा दर्जन नेता दौड़ में हैं। इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी, नरेन्द्र बुडानिया, महेंद्रजीत मालवीय, राजेंद्र पारीक के नाम चर्चा में हैं। इस बीच, खबर यह भी है कि इस नियुक्ति को लेकर पार्टी आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट से भी राय ली है।





