Sunday, January 5, 2025
Homeराजस्थानLDC भर्ती परीक्षा 2018 : पहले चरण में सवा तीन लाख परीक्षार्थी...

LDC भर्ती परीक्षा 2018 : पहले चरण में सवा तीन लाख परीक्षार्थी बैठे

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की एलडीसी भर्ती परीक्षा-2018 रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। चार चरणों में पूरी होने वाली इस परीक्षा का रविवार को पहला चरण था। इसके लिए प्रदेश के 17 जिलों में कुल 972 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। पहली पारी की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक, जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक हुई। इसमें राजस्थान में 3 लाख 30 हजार 705 अभ्यर्थी बैठे।

बता दें कि 11 हजार 225 एलडीसी पदों के लिए करीब 13 लाख 85 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके चलते चार चरणों में परीक्षा के आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें रविवार को आयोजित पहले चरण की परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल किया गया, जिनके नाम अंग्रेजी वर्णमाला के ‘एÓ से लेकर ‘जीÓ वर्ण तक शुरु होते है। पहले चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा तिथि 16 सितम्बर निश्चित की गई है।

जयपुर में एलडीसी भर्ती परीक्षा के लिए कुल 201 केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे। बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की पालना के तहत अभ्यर्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया।

बीकानेर में भी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित लिपिक ग्रेड/कनिष्ठ सहायक द्वितीय परीक्षा रविवार को बीकानेर के 65 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं परीक्षा समन्वयक अधिकारी ए. एच. गौरी ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 20 हजार 160 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पारी में 10 हजार 647 तथा दूसरी पारी में 10 हजार 582 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं दूसरे चरण की पहली पारी में 9 हजार 513 तथा दूसरी पारी में 9 हजार 578 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कभी गौशाला में गुजारी थीं रातें, अब सवा करोड़ को ‘गोल्ड’ दिलाएगी भारत की ये बेटी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular