








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के बीच कोरोना कर्मवीर इसकी रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर जिला उद्योग केन्द्र परिसर में सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है।
इस मशीन का शुभारंभ कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया और जिला स्तरीय औद्योगिक वाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने किया। इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र के अध्यक्ष डी. पी. पचीसिया ने सेनिटाइजर मशीन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए इस तरह की सुविधाओं का विस्तार करने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर सावन पारीक भी मौजूद रहे।





