बीकानेर Abhayindia.com बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षाओं के घोषित परिणाम को लेकर महाविद्यालय की ओर से अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा जिसमें लगभग 500 से भी अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से भी अधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। हाल ही में बी.एससी. प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम भी जारी हो चुका है जिसमें महाविद्यालय की छात्रा लतिका स्वामी 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बीकानेर टॉपर रही।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास द्वारा छात्रा लतिका स्वामी को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। रामजी व्यास ने महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।