बीकानेर Aabhayindia.com नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में जमीन विवाद अभी तक थम नहीं रहा, बल्कि और गहराता जा रहा है। इस बीच, पुलिस थाने में एक और मामला दर्ज हो गया है। सोनगिरि कुआं डीडू सिपाहियों का मोहल्ला निवासी जितेंद्र जोशी पुत्र स्व. सूरजनारायण जोशी ने जरिये इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है।
परिवादी ने बताया कि जय गणेश नगर स्थित उसके भूखण्ड खसरा नं. 207/80/1 मि. की भूमि पर 8 फरवरी को दोपहर 12:30 वह अपने दोस्त विजय सिंह के साथ अपने भूखण्डों की सार संभाल के लिए गया था। तब उसके भूखण्ड पर संजय गिला, सरोज देवी, मुकेश व तीन–चार अन्य लोग लाठी– डंडे लेकर घुस आये और उन्हें गंदी– गंदी गालियां निकालने लगे तथा गला पकड़कर थापा–मुक्की की तथा जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा भविष्य में इस तरफ आने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी।
रिपोर्ट में कहा गया कि उस कॉलोनी में आबाद अन्य लोगों से इस बारे में अपने कागजात लेकर वह मिला तो बताया गया कि हनुमान राम गोदारा नामक व्यक्ति ने हरजीराम, श्रवणराम, चरण देवेन्द्र सिंह के साथ मिलीभगत आपराधिक षड्यंत्र कर हरिराम पुत्र ठाकर राम का प्रतिरुपण कर यह जमीन अन्य को बेच दी है जो कि जय गणेश नगर के पूर्व में विक्रित भूखण्डों को अपना बता कर अन्य को बेचने का प्रयास कर रहे हैं तथा नाजायज कब्जा कर रहे हैं। जबकि, सारे कागजात वोटर लिस्ट आदि उनके पक्ष में है। पुलिस ने इस इतला पर हनुमान गोदारा, श्रवण राम, चरण देवेन्द्र सिंह, राजू गहलोत ओम प्रकाश गहलोत, लीला देवी, नवरतन गहलोत, मुन्नी देवी उर्फ मीना देवी, सरोज भाटी, संजय गिला, मुकेश व तीन–चार अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 452, 323, 341, 504, 506 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।